भगवान को सिर्फ अपनी आंखों से देखना भगवद् प्राप्ति नहीं है ,

श्री कृपालु जी महाप्रभु :- भगवान को सिर्फ अपनी आंखों से देखना भगवद् प्राप्ति नहीं है , अरे देखा तो है उनको अनेकों बार हमलोगों ने ! लेकिन माना नहीं कि ये भगवान है । क्योंकि तत्वज्ञान नहीं था उस समय आपलोगों के पास । इसलिए उनको हमलोगों ने नहीं पहचाना ।

 नरसिंह अवतार , रामावतार , कृष्णावतार, अनंत अवतार के समय भी हमलोग थे , भगवान के अनंत अवतार हुए हैं और हमारा भी अनेकों जन्म हो चुका है । 
हमलोग नृसिंह अवतार काल में भी जन्म लिए थे , रामावतार काल में भी हम थे , कृष्णावतार में भी हमलोग पैदा हुए थे , जन्म लिए थे , उनको देखा , उनको छूआ , उनसे बातें भी की हमने, लेकिन समझ नहीं पाय कि ये भगवान हैं । हां है कोई सिद्ध पुरुष, बहुत से बहुत महापुरूष हैं केवल ऐसा माना । 
क्योंकि तत्वज्ञान का आभाव था । इसलिए उनको पहचान नहीं पाए , उनको समझ नहीं पाय , उनको जान नहीं पाय । 
इसलिए तत्वज्ञान सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ।  
अत: तत्वज्ञान जिसको ठीक ठीक समझ में आ गया , अपने मस्तिष्क में बैठा लिया , उसे 99.9% भगवद् प्राप्ति हो चुकी । अब कभी यह शरीर छुट गया तो उसे फिर से मानव शरीर मिल जाएगा । और फिर वो भगवान को देख लेगा अगले मानव जन्म में तो वो भगवान को पहचान लेगा , बस हो गई उसको भगवद प्राप्ति। 
वर्णा आज अगर भगवान भी आपके बगल में आकर बैठ जाएं किसी भी रूप में तो आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे । 
अत: तत्वज्ञान सबसे प्रमुख है , तत्वज्ञान के बिना भगवान को जानना पहचानना असंभव है, प्राप्ति तो बहुत दुर कि बात है । 
- श्री कृपालु जी महाप्रभु।

Comments

Popular posts from this blog

"जाके प्रिय न राम बैदेही ।तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जदपि प्रेम सनेही ।।

नहिं कोउ अस जन्मा जग माहीं | प्रभुता पाइ जाहि मद नाहीं ||

प्रपतिमूला भक्ति यानि अनन्य भक्ति में शरणागति के ये छ: अंग अति महत्वपूर्ण है :- १. अनुकूलस्य संकल्प: २.प्रतिकुलस्य वर्जनम् ३.रक्षिष्यतीति विश्वास: ४.गोप्तृत्व वरणम् ५.आत्मनिक्षेप एवं ६. कार्पव्यम् ।