Posts

Showing posts from 2026

गुरू शिष्य तथा साधना का विज्ञान

Image
गुरू शिष्य तथा साधना का विज्ञान :-  एक आध्यात्मिक साधना के रहस्य कि बात आज बतलाता हूं मैं, और एक बात और बता दूं सबसे पहले कि एक एक शब्द मैं स्वयं नहीं लिख रहा हूं , इस पोस्ट का एक एक शब्द अपने गुरूदेव श्री कृपालुजी महाप्रभु के प्रेरणा तथा उनके द्वारा प्रेरित होकर लिख रहा हुं मैं :-  हरि गुरू ( Divine Mahapurush ) यानि श्री कृपालुजी महाप्रभु जैसे श्रोत्रिए ब्रह्मनिष्ठ रसिक संत शिरोमणि तथा उसमें भी श्री राधाकृष्ण के दिव्य प्रेम रस सार तत्व से ओत-प्रोत अवतारी महापुरूष केवल दिव्य ज्ञान के श्रोत ही नहीं होते वल्कि ऐसे संत असीम करूणा , असीम प्रेम, असीम दिव्य शक्ति तथा असीम कृपा से ओत-प्रोत होते हैं ।  इनके अंग प्रत्यंग से प्रेम तथा कृपा कि दिव्य रस धारा बहती रहती है ।  इनके पास दिव्य शक्ति नहीं होती वल्कि ये स्वयं दिव्यतम शक्ति होते हैं ।  ऐसे गुरू को पाना , उनको जानना , उनके प्रति गहरी आस्था , उनके प्रति असीम श्रद्धा तथा दृढ़ विश्वास उनसे प्रेम उनके कृपा के बिना संभव नहीं । केवल अंदर से जागृति कि जरूरत है , कृपा अपने आप होने लगेगी ।  श्री महाराज जी जैसे असाधा...